कोलकाता । भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 13 मवेशी तस्करों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 128 मवेशी और 40 तोते बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तस्करों में सात बांग्लादेश के हैं.
बीएसएफ की रविवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर 24 परगना में तस्करों को पकड़ने के लिए बीएसएफ जवानों को दलदल में उतरना पड़ा. इस दौरान पकड़े गए मवेशियों की कीमत 10.10 लाख रुपये है. मालदा, मुर्शिदाबाद, 24 परगना उत्तर और नादिया के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न स्थानों से इन मवेशियों को बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद बीएसएफ टीम ने सबसे पहले बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) हरदंगा, बहरमपुर के क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने तस्करों के समूह की आवाजाही देखी जो गंगा नदी की धारा में मवेशियों को उतारकर बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे.
बीएसएफ जवानों ने गंगा नदी से नावों की मदद से 51 मवेशियों को बरामद किया. दूसरी घटना में बीओपी सोवापुर में बीएसएफ के जवानों ने शनिवार देर रात छह पशु तस्करों को पकड़ा, जिसमें तीन भारतीय नागरिक थे और तीन बांग्लादेशी नागरिक थे. इनके कब्जे से 32 मवेशी बरामद किए. इसी तरह रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत 153 बटालियन बीओपी खजुरी-II के बीएसएफ जवानों ने सात तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से छह मवेशी बरामद किए. इसके अलावा अन्य घटनाओं में, बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल बॉर्डर से 39 मवेशियों को बरामद किया. मवेशियों के अलावा शनिवार देर रात बीओपी दुबलिया में बीएसएफ की टुकड़ी तस्करी के प्रयास को विफल करने में सफल रही और संरक्षित प्रजाति के 40 तोते बरामद किए.
स्वरूपनगर थाना इलाके में रविवार सुबह जिन तस्करों को दलदल में उतरकर बीएसएफ जवानों ने पकड़ा है उनमें मो. अनारुल सरदार (25), फारूक सरदार (30), अयाबली गाज़ी (22), मोहम्मद शाइन (25), मो. आलमगीर हुसैन (30), मो. मासोम भल्ला (25) और मो. जमाल (30) शामिल हैं. ये सभी बांग्लादेश के निवासी हैं.
This post has already been read 6646 times!