बूथ एप्प से मतदाताओं को मिलेगी बेहतर सुविधा : नैंसी सहाय

रांची । देवघर की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा नये-नये तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। 

उपायुक्त ने शनिवार को कहा कि इसी कड़ी में चुनाव के दौरान बूथ लेबल एप्प  का उपयोग विधानसभा चुनाव में किया जा रहा है। चुनाव के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए एक नया मोबाईल एप्प लांच किया गया है। मतदाता पर्ची में दर्ज क्यूआर कोड के इस एप्प में स्कैन करने से मतदाता की सारी जानकारी मिल जाएगी। इससे मतदान से पहले की प्रक्रिया में काफी समय बचेगा। इससे कम समय में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि एप्प  के उपयोग से मतदान का रीयल टाइम एनालिसिस संभव है। मतदान कर्मियों को इस एप्प से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। मतदान केंद्र में मतदान के दिन प्रतिनियुक्त मतदानकर्मी और बीएलओ के स्मार्ट फोन में उपलब्ध बूथ ऐप के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन किया जाएगा। हालांकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के साथ ही धातृ माताओं पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मत डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा एप्प के माध्यम से मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपनी बारी के आने पर वोट डाल सकेंगे। एप्प का उपयोग राज्य के नौ जिलों के 10 विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसके तहत देवघर जिल अंतर्गत भी बूथ एप्प का उपयोग किया जाएगा।

सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के द्वारा मतदाताओं को क्यूआर कोड युक्त फोटो वोटर्स स्लिप वितरित किए जाएंगे। मतदाता जब इस वोटर्स स्लिप के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने जायेंगे, तब वहां पर बीएलओ के द्वारा फोटो वोटर्स स्लिप के क्यूआर कोड का स्कैन किया जाएगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो जाएगी एवं उन्हें एक क्यू टोकन नंबर (क्यूटीएन) उपलब्ध करा दिया जाएगा। मतदाता इसी क्यूटीएन के अनुसार अपनी बारी आने पर वोट डाल सकेंगे।

उपायुक्त सहाय ने बताया कि मतदान के दिन बूथों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी इस एप्प के जरिए रियल टाइम में मिल जाएगी। इससे यह भी आसानी से पता चल जाएगा कि कितने पुरुष और कितनी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस एप्प की यह भी खासियत है कि इसके माध्यम से मतदान के दिन रियल टाइम में मतदान से संबंधित अद्यतन जानकारी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के डैश बोर्ड पर उपलब्ध रहेगा। बूथ एप्प के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की पहचान आसानी से की जा सकेगी। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में यह एप्प बेहद कारगर साबित होगा। इसका इस्तेमाल भी काफी सरल और सुविधाजनक है। 

This post has already been read 9620 times!

Sharing this

Related posts