राष्ट्रपति को मजरूह सुल्तानपुरी पर लिखी पुस्तकें भेंट की गईं

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में मजरूह सुल्तानपुरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित हाल ही में प्रकाशित उर्दू और हिंदी पुस्तकों की प्रति भेंट की गई।

उल्लेखनीय है कि 01 अक्टूबर 2019 से शुरू हो रहे मजरूह शताब्दी वर्ष को समर्पित इन पुस्तकों का शोध व संचयन मजलिस-ए-फख्रे-बहरीन के तत्वावधान में लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ़ आज़मी ने किया है। संसद सदस्य माजिद मेमन के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रपति ने औपचारिक रूप से इन पुस्तकों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया।
प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में लेखक आसिफ़ आजमी, मजलिस-ए-फख्रे-बहरीन के संस्थापक शकील अहमद सबरहदी, प्रकाशन कंपनी ग्रीन पेजेज़ की सीईओ ज़ुनैरा अंबरीन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षक और जाने-माने आलोचक प्रोफ़ेसर शाफ़े क़िदवई, इग्नू के पूर्व रजिस्ट्रार व हिंदी साहित्यकार प्रोफ़ेसर जितेन्द्र श्रीवास्तव शामिल थे। सबसे पहले, माजिद मेमन ने राष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उसके बाद आसिफ़ आज़मी ने प्रतिनिधिमंडल का परिचय दिया और मजलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अनौपचारिक चर्चा में और शकील अहमद सबरहदी और आसिफ़ आज़मी को पुस्तकों के संचयन व प्रकाशन और विशेषकर मजरूह फ़हमी के हिंदी अनुवाद के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि  इसी प्रकार अपने कीर्तिमानों से वे भारत का झंडा ऊंचा करते रहेंगे।

This post has already been read 8006 times!

Sharing this

Related posts