कृति सेनन के जन्मदिन पर बॉलिवुड के दोस्तों ने दी बधाई

नई दिल्ली। बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक कृति सैनन शनिवार को 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हर किसी ने खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली कृति ने साल 2015 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन के साथ काम किया, लेकिन साल 2017 में आई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से उन्हें खास पहचान मिली।

हाल ही में कृति सेनन ‘लुका छिपी’ में कार्तिक आर्यन संग नजर आईं, इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कृति सेनन ने हालिया रिलीज फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में भी काम किया है। आने वाले समय में वह ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ में नजर आएंगी।

‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन के को-स्टार रहे आयुष्मान खुराना ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘हैप्पी बर्थडे प्यारी सैनन! आपकी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ और जो भी आप कर रही हैं उन सभी के लिए शुभकामनाएं।’

‘दिलवाले’ और ‘अर्जुन पटियाला’ में कृति के को-स्टार वरुण शर्मा ने इस मौके पर लिखा, ‘पूरी दुनिया में सबसे प्यारी, अच्छी, प्रतिभाशाली, मेहनती, केयरिंग और क्यूटेस्ट ब्रो को जन्मदिन की बधाई। आपका यह साल काफी बेहतरीन रहे! आप जैसी हैं वैसी ही बनी रहे। ढेर सारा प्यार!!’

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर कृति के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई।

This post has already been read 5914 times!

Sharing this

Related posts