2020 में फिल्म रिलीज करेंगे शाहरुख खान

मुंबई। बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शनिवार को साबित कर दिया कि वह क्‍यों दिलों के राजा कहे जाते हैं। उन्‍होंने अपना बर्थडे मुंबई के बांद्रा में स्थित एक ऑडिटोरियम में सेलिब्रेट किया जो कि पूरी तरह फैंस से पैक्‍ड था। तालियों और सीटियों से ऐक्‍टर का स्‍टेज पर वेलकम हुआ। हजारों फैंस का प्‍यार देखकर शाहरुख भी अभिभूत हो गए। उन्‍होंने स्‍टेज पर अपने अंदाज में बांहें फैलाकर और डांस करके फैंस का दिल जीत लिया।

इसके बाद सुपरस्‍टार ने स्‍टेज के सेंटर पर मोमबत्तियां बुझाकर गोल्‍डन और ब्‍लैक चॉकलेट केक काटा। इस दौरान फैंस गाना गाते रहे। शाहरुख ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर अपना विडियो भी शेयर किया। इसमें स्‍टैंड्स में फैंस बैठे नजर आ रहे हैं। इसे पोस्‍ट करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए आप सभी को थैंक्‍यू। लव यू ऑलवेज।’ सेलिब्रेशन के बीच सवाल-जवाब भी हुए।

शाहरुख ने अपने अगले प्रॉजेक्‍ट के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा कि उनके पास कुछ खास है। उन्‍होंने कन्‍फर्म किया कि 2020 में उनकी फिल्‍म रिलीज होगी। हालांकि, उन्‍होंने आगे कहा कि जब फिल्‍म फ्लोर पर चली जाएगी तो आने वाले महीनों में उसका ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया जाएगा।

ऐक्‍टर ने यह भी कहा कि वह इस बात का खास ख्‍याल रख रहे हैं कि फैंस को निराशा न हो। बता दें, शाहरुख आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की ‘जीरो’ में नजर आए थे। फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम किरदारों में थीं लेकिन यह बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

This post has already been read 8427 times!

Sharing this

Related posts