बेहद केयरिंग है कार्तिक : अनन्या

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि कार्तिक आर्यन काफी केयरिंग इंसान हैं और सबका बेहद ख्याल रखते हैं। कार्त‍िक आर्यन और अनन्‍या पांडे फिल्म पति, पत्नी और वो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का प्रमोशन शुरु हो चुका है और फिल्म का गाना ‘धीमे धीमे’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।

अनन्या पांडे ने कहा, ये एक क्रेजी डांस नंबर है और इस गाने को हमने मुंबई के एक क्लब में शूट किया है। अनन्या ने कार्तिक के साथ शूट किए गए इस गाने पर बताया कि कैसे वे इस सॉन्ग के दौरान काफी इंजॉय कर रहे थे और शूटिंग के दौरान काफी मस्ती कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्तिक लोगों की काफी परवाह करते हैं और लोगों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। कार्तिक और मेरे बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी है। अनन्‍या ने कहा कि रियलिटी शो बिग बॉस और स्‍प्‍ल‍िट्सविला देखना मुझे बहुत पसंद है। शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे मेरी पसंदीदा फिल्म हैं।

This post has already been read 6244 times!

Sharing this

Related posts