स्पेनिश थ्रिलर का रीमेक बनायेंगे शाहरूख

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान स्पेनिश थ्रिलर फिल्म का रीमेक बना सकते हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ को बनाने के बाद अब शाहरुख एक और स्पेनिश थ्रिलर को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स पर आने वाले स्पेनिश शो मनी हाईस्ट के राइट्स को खरीद लिया है। फिलहाल इस शो का तीसरा सीजन चल रहा है।

बताया जा रहा है कि शाहरुख को उनके एक पार्टनर की वजह से मनी हाईस्ट वेब सीरीज के बारे में पता चला था। उन्हें ये शो पसंद है और वो सोच रहे हैं कि इसे एक हिंदी फीचर फिल्म के तौर पर बनाया जा सकता है। अभी यह बात साफ नहीं है कि शाहरुख इसमें बतौर अभिनेता काम करेंगे या नहीं। इस समय वह इसको सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं। राइटर्स की एक टीम को इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए चुन लिया गया है। वेब सीरीज मनी हाईस्ट एक रहस्यमयी आदमी के बारे में है, जो अपने आप को ‘द प्रोफेसर’ बुलाता है। वो इतिहास की सबसे बड़ी बैंक चोरी के लिए 8 मुजरिमों को ट्रेंड करता है। 

This post has already been read 13335 times!

Sharing this

Related posts