बोईंग 737 मेक्स साॅफ्टवेयर बना गले की हड्डी

लॉस एंजेल्स । बोईंग 737 मेक्स साॅफ्ट वेयर गले की हड्डी बना हुआ है और इसके अपडेट होने और इस यात्री विमान को फिर से उड़ने में करीब एक साल का समय और लगा सकता है। टेक्सास स्थित फ़ोर्ट वर्थ में बीस देशों के प्रतिनिधियों ने बोईंग 737 के प्रबंधकर्ताओं से भेंट में इस आशय की  जानकारी मांगी थी। 

फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन  के चेयरमैन डेनियल एलवेल ने को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस काम में अभी एक साल का समय और लग सकता है। 

This post has already been read 11668 times!

Sharing this

Related posts