भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा का भव्य स्वागत, हुए कई कार्यक्रमों में शामिल

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक दिवसीय दौरे पर  उनका भव्य स्वागत किया गया। रिस्पना पुल के पास पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ रणसिंघा के साथ उनका जबरदस्त स्वागत किया गया और उन पर लोगों ने पुष्प बरसा कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नैनीताल अजय भट्ट, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विभिन्न विधायक तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंचे जेपी नडढा का देहरादून में पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। रिस्पना पुल से लेकर फव्वारा चौक होते हुए पार्टी कार्यालय तक पूरी सड़क पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।  इस अवसर पर  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश उपसिथत थे। प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 12 बजे श्री नडढा ने प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया। इसी कड़ी में दोपहर ढाई बजे से सांसद, विधायकों की बैठक में शामिल हुए। शाम साढ़े चार बजे लार्ड वेंकेटश्वर वैडिंग प्वाइंट में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडढा  ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर कई जनपदों के कार्यालयों का भी यहीं से उद्घाटन करेंगे।

This post has already been read 6987 times!

Sharing this

Related posts