रांची । छतरपुर से भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार छतरपुर से वह आजसू के उम्मीदवार होंगे और चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार आजसू कार्यालय में कुछ देर में आयोजित मिलन समारोह में वह विधिवत आजसू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इसबार छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को टिकट नहीं दिया है।
This post has already been read 6430 times!