रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा एमसीएमसी से बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर तृतीय पार्टी पेज/पेड न्यूज/लिंक चलाकर चुनाव आचार संहिता एवं आईटी एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2013 से ही चुनाव प्रचार में तृतीय पार्टी पेज/पेड न्यूज के माध्यम से राजनीति प्रतिस्पर्धा के चलते किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार को रोकने के लिए एमसीएमसी विभाग का निर्माण किया गया। जिसमें चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का सोशल मीडिया पर प्रचार या पोस्ट करने से पहले एमसीएमसी विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि झामुमो द्वारा बिना एमसीएमसी से अनुमति लिये झारखंड बचाओ, आई स्पोर्ट हेमंत सोरेन, हेमंत सरकार, झामुमो, अबकी बार निश्चिंत हेमंत सरकार, आदिवासी क्रांति नामक फेसबुक पेज, व्हाट्सअप एवं टि्वटर सोशल मीडिया पर चलायी जा रही है। इसके लिए झामुमो द्वारा लाखों रूपये की राशि खर्च की गयी है। उपरोक्त पांचों पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट भी किये जा रहे हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि झामुमो द्वारा उपरोक्त पांच अलग-अलग नाम से जो पेड न्यूज/ लिंक चलाये जा रहे हैं। उसका जांच कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आपराधिक और आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला झामुमो के खिलाफ दर्ज करने की कृपा करें।
This post has already been read 7228 times!