बिरसा चौक से गितील पीढ़ी तक पदयात्रा कर भाजपा उम्मीदवार ने मांगे वोट

रांची । हटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नवीन जयसवाल ने बुधवार को बिरसा चौक से गितील पीढ़ी तक पदयात्रा कर लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही नगड़ी प्रखंड के लद्दा गांव, पतरा टोली, बरसा गांव, प्रेमनगर सहित डोरंडा मंडल के अंतर्गत घाघरा कुसाई सहित विभिन्न जगहों पर बैठक कर जनसमर्थन मांगा।

इस मौके पर नवीन जयसवाल ने कहा कि वह राजनीति में सेवा करने के लिए आये हैं। सेवा ही उनका धर्म है। आज हटिया विधानसभा के अंतर्गत नए झारखंड विधानसभा का निर्माण किया गया है। हाईकोर्ट का निर्माण हो रहा है। इन सबसे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विस्थापन की समस्याओं का पहली बार समाधान किया। मुख्यमंत्री और उनकी पहल पर विधानसभा भवन के लिए जो जमीन ली गई थी, उसके मुआवजा के रूप में लोगों को आधुनिक घर बना कर दिए जा रहे हैं।

जयसवाल ने कहा कि आज हटिया क्षेत्र में बच्चों के पढ़ने के लिए सभी स्कूलों में बेंच व डेस्क उपलब्ध करायेे गयेे हैंं। सभी स्कूलों में शौचालय, पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक गांव का विकास नहीं होगा। बच्चियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल की व्यवस्था और मेधावी छात्रों को अनुदान राशि सहित मिडडे मील के माध्यम से पौष्टिक आहार नियमित रूप से दिया जा रहा है। बच्चों को मुफ्त में किताब, कॉपी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसलिए हटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दी गयी है। इस अवसर पर केके गुप्ता, सूर्य प्रभात, संतोष मिश्रा, अरुण पांडेय, मंजू केरकेट्टा, रोमित नारायण, गुड्डू सिंह, दीपक राय, संजय पोद्दार सहित अन्य लोग शामिल थे।

This post has already been read 6132 times!

Sharing this

Related posts