बीजेपी ने लालू पर लगाया इलाज के नाम पर नाटक का आरोप, राजद ने किया पलटवार

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. भाजपा का कहना है कि, लालू प्रसाद इलाज के नाम पर नाटक कर रहे हैं. जबकि राजद का आरोप है कि, भाजपा सरकार जानबूझकर लालू को परेशान कर रही है.

क्या लालू प्रसाद इलाज के नाम पर नाटक कर रहे हैं ? क्या लालू बीमारी का बहाना बनाकर जेल जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं? नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की मानें तो लालू प्रसाद महज नाटक कर सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जो सुविधाएं मिल रही है, वो पर्याप्त है. वैसे भी लालू प्रसाद देश को आजाद कराने के नाम पर जेल की हवा नहीं खा रहे हैं.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला होते देख प्रदेश राजद ने मोर्चा संभाला. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि गर्मी के दिन में सीपी सिंह का दिमाग गर्म हो गया है. news11 से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिम्स के पेइंग वार्ड में जो सुविधाएं लालू प्रसाद को मिल रही है, उसका भुगतान किया जा रहा है. वैसे भी सीपी सिंह को अपने विधानसभा क्षेत्र और बतौर नगर विकास मंत्री अपने दायित्वों पालन करना चाहिए ना कि, अनर्गल बयानबाजी.

आपको बता दें कि शनिवार को लालू प्रसाद की दो बेटियों ने रिम्स में उनसे मुलाकात की थी. बाद में मीडिया से बातचीत में उन लोगों ने लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद का इलाज सही तरीके से नहीं हो रहा है. मोदी सरकार उनको जान-बूझकर परेशान कर रही है.

This post has already been read 7662 times!

Sharing this

Related posts