मुंबई। बॉलीवुड की हॉटेस्ट और बोल्ड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल पुरे कर लिए है। उन्होंने फिल्म ‘अजनबी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में 18 साल पूरे होने पर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक ख़ूबसूरत पोस्ट शेयर की है। बिपाशा ने लिखा है -’18 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे बाहें फैला कर स्वीकार किया मेरी रिलीज फिल्म ‘अजनबी’ के साथ और दर्शकों ने भी मुझे प्यार से अपने दिलों में जगह दी। फिल्मों के माध्यम से अपनी इस अद्भुत यात्रा के लिए मैं सबकी आभारी हूँ।
उल्लेखनीय है बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म अजनबी से की। इस फिल्म में वह निगेटिव किरदार में नजर आई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इसके बाद बिपाशा ने कई फिल्मों में अभिनय किया। जिनमें ‘गुनाह’,’राज’,’फुटपाथ’,’अपहरण’,’रेस 2 ‘,’अलोन’,आदि शामिल है। बिपाशा ने 2016 में अभिनेता करण ग्रोवर से शादी कर ली। बिपाशा इन दिनों फिल्मों से दूर है,लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है। बिपाशा अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ संबधी वीडियो शेयर करती रहती है।
This post has already been read 6671 times!