मुंबई। बिग बास के विवादित गेम में इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब किसी प्रतियोगी पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को दखल देते हुए बिग बास के घर में जाना पाड़ा। इस बार ऐसा ही कुछ मराठी बिग बास में हुआ। इस वक्त चल रहे बिग बास मराठी के घर में जाकर मुंबई पुलिस ने एक घरवाले को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस शो में हिस्सा ले रहे अभिजीत बिचकुले को पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में बिग बास के घर से गिरफ्तार कर लिया। बिग बास का ये सेट मुंबई के गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो में लगा हुआ है। मराठी बिग बास के सबसे विवादित घरवालों में से एक माने जाने वाले अभिजीत बिचकुले के साथ चेक बाउंस का ये मामला महाराष्ट्र के सतारा का बताया जाता है। सतारा पुलिस की एक टीम ने गोरेगांव पुलिस की मदद से अभिजीत बिचकुले को गिरफ्तार किया और उनको लेकर सतारा के लिए रवाना हो गई। सतारा के रहने वाले अभिजीत बिचकुले खुद को नेता बताते हैं और कई चुनावों में किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन कभी जीत नहीं सके। अभिजीत को सतारा पुलिस शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश करेगी।
This post has already been read 8533 times!