भेल को मिला खुर्जा बिजली परियोजना के लिये 1,600 करोड़ रुपये का ठेका

नई दिल्ली। बिजली उत्पादन संबंधी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) को खुर्जा आधुनिक तापीय बिजली परियोजना के लिये टरबाइन जेनरेटर और अन्य संबद्ध उपकरणों की आपूर्ति के लिये 1,600 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ठेका मिला है। कुल 1320 मेगावाट (660-660 मेगावाट की दो इकाइयां) की यह परियोजना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लगायी जा रही है। भेल ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि कंपनी को कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह ठेका टीएचडीसी इंडिया लि. से मिला है। टीएचडीसी इंडिया भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसके तहत कंपनी को टरबाइन जेनरेटर और अन्य संबद्ध उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, परीक्षण करना और उसे चालू करना है। बयान के मुताबिक भेल उत्तर प्रदेश के बिजली विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदार है। राज्य में कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता में कंपनी का योगदान 74 प्रतिशत है। राज्य में कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं की स्थापित क्षमता 31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार 17,979 मेगावाट के करीब थी।

This post has already been read 5514 times!

Sharing this

Related posts