पटना । पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वारियर्स को 43-42 से शिकस्त दी। सहरावत ने पूरे मैच में संघर्ष करते हुए बेंगलुरु को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 29 अंक बनाए।
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में मनिंदर सिंह ने पहले ही दो मिनट में 2 अंक अर्जित कर बंगाल को 3-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पवन ने चौथे मिनट में बेंगलुरु का खाता खोला। मनिंदर ने 7वें मिनट बंगाल को 7-4 की बढ़त दिला दी। बंगाल ने 10वें मिनट में बेंगलुरु को ऑल आउट कर 14-4 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद पवन ने लगातार रेड अंक बनाकर बेंगलुरु को मैच में बनाए रखा। 16 मिनट के बाद बेंगलुरु 11-18 से पीछे था।पहले हाफ के अंत में बंगाल की टीम 21-18 से आगे थी। इस दौरान पवन ने अपने 400 रेड अंक पूरे किये।
दूसरे हाफ में बंगाल ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। मनिंदर सिंह ने सुपर 10 पूरा किया और बंगाल ने एक और ऑल आउट पूरा किया और 34-23 की बढ़त बना ली। बेंगलुरु ने 36वें मिनट में मैच को 40-40 से बराबर किया। पवन ने 38वें मिनट में एक रेड अंक बना के बेंगलुरु की जीत निश्चित की।
This post has already been read 6987 times!