वॉशिंगटन। टीवी पर अपने अडवेंचर शो के लिए मशहूर होस्ट बेयर ग्रिल्स की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब उन्हें एक मधुमक्खी ने काट लिया। उस समय वह प्रशांत महासागर में एक द्वीप पर अपने टेलिविजन शो ‘ट्रेजर आइलैंड विद बेयर ग्रिल्स’ की शूटिंग कर रहे थे। दरअसल, 45 साल के बेयर को मधुमक्खी के डंक से गंभीर ऐलर्जी है। शुरुआत में तो उन्होंने शूटिंग जारी रखी लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। फौरन डॉक्टरों को उन्हें इंजेक्शन देना पड़ा। शो में भाग ले रहे ब्रेन सर्जन मनो षणमुगनाथन ने कहा कि उनकी जान बचाने के लिए फौरन उपचार शुरू कर दिया गया। 2008 में ही ग्रेल्स के मधुमक्खी से गंभीर ऐलर्जी की बात पता चली थी। रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब बेयर को मधुमक्खी ने काटा है। एक शो के दौरान उन्होंने मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने की कोशिश की थी तब भी उन्हें मधुमक्खी ने काट लिया था। आपको बता दें कि जंगल में संसाधनों के अभाव में सर्वाइव करने को लेकर शो बनाने वाले बेयर ग्रिल्स ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम किया था। यह प्रोग्राम काफी चर्चा में रहा और बेयर के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में शामिल था। भारत में इस प्रोग्राम को करोड़ों लोगों ने देखा।
This post has already been read 7488 times!