बर्लिन। जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने लीपजिग को 3-0 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही बायर्न ने 19वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। बायर्न ने इससे पहले बुंदेसलिगा का भी खिताब जीता था। इस तरह बायर्न12वीं बार एक ही सीजन में जर्मन कप और बुंदेसलिगा जीतने में सफल रहा।
बायर्न के लिए इस मुकाबले में अनुभवी स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवेंदोस्की ने दो और किंगस्ले कोवान ने एक गोल किया। लीपजिग ने मैच में आक्रामक शुरुआत करते हुए 11वें मिनट में ही गोल का पहला प्रयास किया।
उसके लिए यूसुफ पॉलसन ने हेडर से गोल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को बायर्न के गोलकीपर मैनुएल नुएर ने रोक लिया। इसके बाद लेवेंदोस्की ने 29वें मिनट में पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्होंने डेविड अल्बा के क्रॉस पर गेंद को हेडर से गोसपोस्ट में डाल दिया।
मैच के 78वें मिनट में कोमान ने गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। लेवेंदोस्की ने 85वें मिनट में टीम का तीसरा गोल कर लीपजिग को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया और इस तरह बायर्न ने 3-0 से मैच जीतकर यह खिताब अपने नाम कर लिया।
This post has already been read 9872 times!