बांग्लादेश को भारी पड़ी गुलाबी गेंद, एक घंटे में गिरे चार विकेट

कोलकाता। कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक भारत-बांग्लादेश डे नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद बांग्लादेश की टीम पर भारी पड़ रही है। एक घंटे के अंदर चार विकेट गिर गए हैं। यहां सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खेल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था लेकिन जैसे-जैसे बॉलिंग आगे बढ़ती चली गई वैसे-वैसे बांग्लादेश के बल्लेबाज पेवेलियन को लौटते चले गए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बिगाड़ दी है। ईशांत शर्मा ने इमरूल कैश को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद देखते ही देखते मोमिंउल हक, मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम पैवेलियन लौट गए हैं। 15 वें ओवर की शुरुआत में महज 38 रनों पर बांग्लादेश के चार खिलाड़ियों का आउट हो जाना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक बन गया।   दो दिन पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि मैच का पहला घंटा निर्णायक होगा। ऐसे ही पहले घंटे में बांग्लादेश के चार विकेट गिर जाने की वजह से टीम इंडिया का उत्साह काफी बढ़ गया है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम मायूस नजर आ रही है। लोग आपस में यही बात कर रहे हैं कि क्या भारतीय टीम के साथ भी यही होगा? क्या इसके पीछे गुलाबी गेंद का होना वजह है? आदि। हालांकि कुछ देर के बाद ही बांग्लादेश ने दो और विकेट गंवा दिए। कुल मिलाकर टीम के छह बल्लेबाज आउट हो चुके है।

This post has already been read 8727 times!

Sharing this

Related posts