ढाका। बांगलादेश में सोमवार को दो अलग-अलग जगह हुई तस्करों के साथ मुठभेड़ में तीन तस्कर मारे गए। पहली घटना ढाका के हजारीबाग सिकदर मेडिकल इलाके में हुई और दूसरी घटना कॉक्स बाजार के टेकनफ मरीन ड्राइव शमलापुर इलाके की है। वेवसाइट बीडी न्यूज 24 को मुताबि,क रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के अनुसार हजारीबाग में एक हथियार तस्कर सुमन की मौत हुई है, जबकि टेकनफ में दो ड्रग्स तस्कर ओमर फारुख (31) और अब्दुर रहमान (42) को मार गिराया गया। पहली घटना में आरएबी के कैप्टन अशिक बिल्लाह ने बताया कि सुमन को हजारीबाग सिकदर मेडिकल इलाके में तड़के मार गिराया। उसने आरएबी की गश्ती दल पर गोलियां चलाईं। इसके बाद आरएबी की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। वह हथियारों का डीलर था। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। दूसरी घटना कॉक्स बाजार की है जहां नशीली दवाओं के विरुद्ध एक अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्कर को मार गिराया गया। आरए बी- 2 के अधिकारी मोहिउद्दीन फारुकी ने बताया कि याबा की एक बड़ी खेप तस्करी कर ढाका भेजी जा रही थी। कॉक्स बजार में एक सुरक्षा नाके पर चेकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने आरएबी के जवानों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जलाबी कार्रवाई में दोनों तस्कर मारे गए। इसके बाद उनके शवों को कॉक्स बाजार सदर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके कब्जे से फेंसिडील की 300 बोतलें, 4000 याबा की गोलियां, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए। अब्दुर रहमान के खिलाफ 12 और ओमर फारुख के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं।
This post has already been read 5898 times!