आयुष्मान और नुशरत ने की छात्रों से मुलाक़ात

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के ट्रेलर में “पूजा” के किरदार के साथ दर्शकों को जिज्ञासु करने के बाद, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्रों से विशेष मुलाक़ात की है। यही नहीं, इंटरएक्टिव सत्र होने के बाद, दोनों ‘ढगाला लागली’ गाने पर थिरकते हुए नज़र आये और आयुष्मान ने अपनी मोहक आवाज़ में गाना गा कर छात्रों का खूब मनोरंजन भी किया। विश्वविद्यालय कैंपस में आयुष्मान को देखने के लिए एकत्र हुए छात्रों की भारी भीड़ की झलक निश्चित रूप से सबसे मनोरंजक दृष्टि थी। इतना ही नहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे अभिनेता की आकर्षक पर्सनालिटी ने दिल्ली के फैंस का जीत लिया जो अभिनेता से काफ़ी प्रभावित नज़र आये। फिल्म ड्रीम गर्ल पहले ही अपने मज़ेदार ट्रेलर और अब तक रिलीज हो चुके गानों के साथ देश भर में तहलका मचा रही है जिसके बाद दर्शक अब बड़े पर्दे पर ‘पूजा’ से मुलाकात करने के लिए इक्छुक है। आयुष्मान द्वारा फिल्मों के सही चयन के साथ उनके प्रशंसकों ने उन्हें अगले बड़े सुपरस्टार की उपाधि दे दी है। आयुष्मान खुराना उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने गुणवत्ता के काम और अच्छे बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा में आगे बढ़ाया है।

This post has already been read 6858 times!

Sharing this

Related posts