जल संचय के लिए बेलकुप्पा पंचायत में चलाया गया जागरूकता अभियान

धनबाद। धनबाद विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निरसा प्रखंड की बेलकुप्पा पंचायत में जल संचयन कार्यक्रम एवं नाटक मंडली द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से जल संचयन से होने वाले लाभ के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को जल संचयन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। सभी को अपने स्तर से जल संचयन करने के लिए सोक पिट का निर्माण, पौधरोपण, जल की बर्बादी को रोकने एवं उसका सही उपयोग करने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम में निरसा बीडीओ, 20 सूत्री अध्यक्ष, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य बालिका मुर्मू एवं दूर्गा दास, जनसेवक, मुखिया, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल थे। 

This post has already been read 8646 times!

Sharing this

Related posts