रांची। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के होटल रॉयल रेसिडेंसी में गुरुवार को एटीएस, स्पेशल ब्रांच और स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है। इस दौरान गुजरात के नंबर वाली एक कार और होटल के कमरे की तलाशी की जा रही है।
बताया जाता है कि एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम को होटल रॉयल रेसिडेंसी में 11 हथियार सप्लायरों के आने की गुप्त सूचना थी। इसी के आधार टीम और चुटिया थाना की पुलिस होटल रॉयल रेसिडेंसी पहुंची। इस दौरान पिछले दो घंटे से छापेमारी जारी है। खबर लिखे जाने तक एटीएस और भी स्पेशल ब्रांच टीम छापेमारी जारी है। अभी तक किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु या हथियार बरामद होने की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि होटल रॉयल रेसिडेंसी में सात संदिग्ध लोगों के आने की सूचना है और उसके पास हथियार होने की सूचना पर एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है। होटल में जो 7 लोग ठहरे हुए हैं, वे सभी बाहरी हैं। उनके बारे में बताया जा रहा है कि यह सभी लोग गुजरात, दिल्ली और दानापुर के रहने वाले हैं। पुलिस इन सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
This post has already been read 10321 times!
