मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 25 हजार कर्मचारियों को 269 मतगणना केंद्रों पर तैनात कर दिया गया है। गुरुवार सुबह आठ बजे से इन सभी केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू होगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य की कुल 288 सीटों के लिए 269 स्थानों पर मतगणना की जाएगी। विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ सातारा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना करवाई जाएगी। स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम और वीवीपैट पहुंचाए जाने की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था की गई है। हर मतगणना केंद्र पर चुनाव आयोग का एक पर्यवेक्षक उपस्थित रहेगा। चुनाव आयोग की वेवसाइट पर तत्काल परिणाम घोषित किए जाने की व्यवस्था की है।
This post has already been read 9014 times!