रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि पहले चरण के छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों में 64.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें चतरा में 58.92 फीसदी, गुमला में 68.70, बिशुनपुर में 69.95, लोहरदगा में 71.47, मनिका में 62.92, लातेहार में 67.20, पांकी में 66.78, डालटनगंज में 64.10, विश्रामपुर 61.71, छतरपुर में 62.42, हुसैनाबाद में 60.94, गढ़वा में 66.04 और भवनाथपुर में 67.34 फीसदी मतदान हुआ है।
पिछले विधानसभा चुनाव से एक प्रतिशत का हुआ इजाफा
चौबे ने सोमवार को बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव से इसबार के मतदान प्रतिशत में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 2014 में इन सीटों पर 63.35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो इस वर्ष बढ़कर 64.92 प्रतिशत हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के छह जिलों में 13 सीटों के मतदान के लिए 37 लाख 83 हजार 55 मतदाता थे। इनमें पुरुष की संख्या 19 लाख 81 हजार 694 और महिला मतदाता 18 लाख एक हजार 356 तथा थर्ड जेनरल मतदाता की संख्या पांच थीं। इसके लिए चार हजार 892 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे। जबकि 1284 बूथों की वेबकास्टिंग की जा रही थी। 412 मॉडल बूथ बनाये गये थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए पांच हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया गया था। इसमें मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाया गया और लाया गया। 1269 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग की गयी थी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 49 हजार थी। उनके लिए आयोग की ओर से 7106 स्वंयसेवक, 2952 ब्हील चेयर और 1108 वाहन को लगाया गया था।
This post has already been read 7186 times!