क्रिसमस की वजह से सुस्त रहा एशियाई शेयर बाजार

सिडनी। विगत 18 महीने में एशियाई शेयर बाजार सोमवार को क्रिसमस की छुटिटयों की वजह से सुस्त रहे। निवेशकों ने भी इस महीने के शुरू में अर्जित लाभ की वजह से खास सक्रियता नहीं दिखाई। विदित हो कि शुरू में यूरोपीय बाजारों में यूरो स्टॉक 50 फ्यूचर, जर्मन डैक्स फ्यूचर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लंदन एफटीएसई में मामूली तेजी देखी गई। हालांकि एस एंड पी 500 में इस महीने में सोमवार को सर्वाधिक 2.7 प्रतिशत का उछाल आया। रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के बाहर एमएससीआई के एशिया प्रशांत शेयर जून 2018 के बाद उच्चतम स्तर के आसपास रहे। इस महीने में इसके शेयरों में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अंतिम तिमाही में दस प्रतिशत का इजाफा हुआ है।  इतना ही नहीं अमेरिका और चीन के बीच प्रथम चरण के व्यापार समझौते होने की घोषणा के साथ वैश्विक शेयर बाजारों में भी स्थायित्व आने लगा है और बाजार की हालत सुधरने लगी है। अमेरिका के तीनों शेयर बाजार-एस एंड पी, नस्दक और डाउ लाभप्रद स्थिति में रहे। एस एंड पी ने लगातार सात सत्रों तक तेजी दिखाते हुए शुक्रवार को बंद हुआ था।

This post has already been read 7960 times!

Sharing this

Related posts