रांची। रांची पुलिस के नगड़ी थाना में पदस्थापित एएसआई शैलेश कुमार दुर्घटना में बाल-बाल बचे। रविवार को वह थाने जा रहे थे। इसी क्रम में नगड़ी के समीप एक पिकअप वाहन ने उनके वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है । डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप वाहन को ज़ब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
This post has already been read 6853 times!