रांची। झारखंड के खूंटी जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सुरेन गोप और इंद्र काशी शामिल है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन गोलियां , पीएलएफआई का दो पर्चा और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। खूंटी के एसपी आलोक ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों किसी की हत्या करने आने वाले हैं। सूचना के बाद एएसपी (अभियान) अनुराग राज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह पीएलएफआई कमांडर बगराय चंपिया ग्रुप का सक्रिय सदस्य हैं। कमांडर के कहने पर वह एक व्यक्ति की हत्या करने वाले थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
This post has already been read 10211 times!