हजारीबाग। पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी बुचड़ टोली निवासी सोनु कुरैसी उर्फ इमरूज उर्फ सोनु चंगेजी और दानिस मलिक उर्फ जाजी को हथियार सहित गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। इस अंतरजिला गिरोह पर हथियार के बल पर दवा दुकान लुटने का मामला हैं। दोनों अपराधियों पर सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोंनो के पास से 7.65 एमएम का दो ऑटोमेटिक देशी पिस्टल और 0.325 एमएम के एक ऑटोमेटिक देशी रिवाल्वर के साथ 7.65 का 10 जिंदा गोंली व 0.315 के 8 जिंदा गोंली बरामद किया गया है। एसडीपीओ कमल किशोर ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 28 जनवरी 2018 को रामगढ़ में एक दवा दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में रामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस संबंध में रामगढ़ पुलिस ने कल्लू चैक से युसुफ जावेद उर्फ तन्नू को गिरफ्तार किया था। तन्नू कीे निशानदेही पर माण्डु से रामगढ़ पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था। शनिवार सुबह 3 बजे हजारीबाग व रामगढ़ पुलिस जब सोनु कुरैसी व दानिस मलिक को गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनों पीछे के रास्ते से भागने का प्रयास करने लगे। दोनों को पुलिस ने दौडा कर पकड़ा। उन लोगों के पास से हथियार बरामद किया गया।
This post has already been read 8733 times!