तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

देवघर। जिले के नगर थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रॉकी कुमार, सोमेश आर्या और सूरज सिंह शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को अवंतिका गली के पास एक मकान की छत पर अवैध हथियार के साथ कुछ युवकों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान मकान की छत पर कुछ युवक जमा थे, जो पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। उसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अपराधी फरार हो गए। तालाशी में गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी कट्टा व एक पिस्टल बरामद किया गया। सभी वहां पर जमा होकर नशा कर रहे थे। तीनों से पूछताछ की जा रही है।  फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 8730 times!

Sharing this

Related posts