खूंटी । जिला पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1.3 किलो अफीम के साथ एक लाख रुपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मारंगहादा थाना क्षेत्र के सिरूम डोरोय डीह गांव निवासी संजीत मुंडा उर्फ मगडू मुंडा है।
बुधवार को एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने पत्रकारों को बताया कि सूूचना मिली थी कि संजीत नामक एक युवक अफीम लेकर मारंगहादा से खूंटी जाने वाला है। एसडीपीओ महली ने छापेमारी दल के साथ मारंगहादा से खूंटी आने वाली सड़क पर उसका इंतजार करने लगे। उसी दौरान आरोपित संजीत मुंडा बाइक पर सवार होकर आया।
पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 1.3 किलो अफीम और एक लाख रुपये नकद बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मारंगहादा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। छापेमारी अभियान में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि दिगंबर पांडेय, मिथिलेश जमादार और सशस्त्र बल भी शामिल रहे।
This post has already been read 8323 times!