त्रिपोली। खलीफा हफ्तार की लीबियन नेशनल आर्मी( एलएनए)ने त्रिपोली हवाई अड्डे पर हमला कर दिया जिसमें जीएनए के 15 आतंकियों की मौत हो गई है। एलएनए के जनरल कमांड प्रेस सर्विस डायरेक्टर खलीफा ओबेदी ने सोमवार को यह जानकारी दी। द स्पूतनिक ने ओबेदी के हवाले से कहा है कि एलएनए के समूह ने त्रिपोली हवाई अड्डे पर हमला कर दिया जिसमें जीएनए के 15 आतंकियों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि शासक मोहम्मद गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया दो गुटों में बट गया है। एलएनए समर्थित संसद पूर्वी लीबिया पर नियंत्रण रखती है जबकि यूएन समर्थित जीएनए का त्रिपोली के पश्चिमी क्षेत्र पर कब्जा है।
This post has already been read 5762 times!