मुंबई। ऐक्टर अर्जुन कपूर तमिल की पॉप्युलर फिल्म ‘कोमाली’ की हिंदी रिमेक में ऐक्टिंग करते नजर आएंगे। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कोमाली के रीमेक के राइट्स हासिल कर लिए हैं। ‘कोमाली’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कोमा से काफी समय बाद बाहर आता है और मौजूदा समय के हिसाब से खुद को ढालने में काफी परेशानियों का सामना करता है। प्रदीप रंगनाथन की लिखी और निर्देशित मूल फिल्म में जयम रवि, काजल अग्रवाल और संयुक्ता हेगड़े लीड रोल में नदल आए थे। बोनी कपूर ने एक बयान में कहा, ‘हम दुनिया में सभी भाषाओं के लिए ‘कोमाली’ के रीमेक अधिकार हासिल करने को लेकर काफी खुश हैं। हिंदी रीमेक में अर्जुन ऐक्टिंग करेंगे।’ अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पानीपत’ के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वर्कआउट के दौरान की अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिन्हें देख फैन्स भी उनके डेडिकेशन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते। अर्जुन जल्द ही फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा में ‘पानीपत’ नें नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर मराठा योद्धा सदाशिवराव भाऊ के रोल में दिखाई देंगे। ‘पानीपत’ इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ‘पानीपत’ में अर्जुन कपूर के साथ ही संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे।
This post has already been read 6629 times!