ब्यूनस आयर्स । अर्जेटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। मेसी तीन महीने तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से दूर रहेंगे। इसके अलावा उनपर 50,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। मेसी के पास इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए सात दिनों का समय है।
बता दें कि कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में चिली के खिलाफ तीसरे पायदान के लिए खेले गए मैच में मेसी को रेड कार्ड मिला था जिसके बाद उन्होंने कहा था टूर्नामेंट को ब्राजील के लिए फिक्स किया गया है,जिसके बाद उन पर यह प्रतिबंध और जुर्माना लगाया गया।
प्रतिबंध के कारण मेसी सितंबर और अक्टूबर में चिली, मेक्सिको और जर्मनी के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
This post has already been read 8360 times!