चीन की चेतावनी के बाद एपल ने हटाया हांगकांग से जुड़ा विवादित एप

हांगकांग। एपल ने चीन की चेतावनी के बाद हांगकांग के प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक परिवहन संबंधी एप को बृहस्पतिवार को स्टोर से हटा दिया। एप के डेवलपरों ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। विवादित एप एचकेमैप डॉट लाइव के डेवलपरों के अनुसार एपल ने कहा, ‘‘आपके एप का इस्तेमाल इस तरीके से किया जा रहा है जो कानून लागू करने वाली एजेंसियों और हांगकांग के रहवासियों के लिये खतरनाक है।’’ उल्लेखनीय है कि चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को एपल पर आरोप लगाया था कि कंपनी हांगकांग के प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही है। चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में बुधवार को प्रकाशित एक आलेख में कहा गया कि एपल के स्टोर पर उपलब्ध परिवहन संबंधित एक एप की मदद से प्रदर्शनकारी हांगकांग में पुलिस की पहचान कर रहे हैं। आलेख में कहा गया, ‘‘एप को एपल की मंजूरी मिलने से निश्चित तौर पर प्रदर्शनकारियों को मदद मिल रही है। इसका क्या यह मतलब है कि एपल का इरादा प्रदर्शनकारियों को मजबूत बनाने का है? परिवहन से संबंधित यह एप महज एक नमूना भर है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हांगकांग में जारी प्रदर्शन में कोई भी एपल को घसीटना नहीं चाहता है। लेकिन लोगों के पास यह राय बनाने के आधार उपलब्ध हैं कि एपल कारोबार के साथ राजनीति कर रही है और अवैध गतिविधियों में भी संलिप्त है। एपल को इस तरह की गतिविधियों के परिणाम के बारे में सोचना चाहिये।’’

This post has already been read 6409 times!

Sharing this

Related posts