बेगूसराय। कुछ प्रगतिशील युवाओं ने अपनी डफली अपना राग की शुरुआत की हैं विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट, माया कौशल्या फाउंडेशन और बाइट सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए ‘अपनी डफली अपना राग’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ रविवार की रात विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय बखरी में किया गया। सबसे पहले बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद हरिश्चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना, गुरु वंदना और सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अपनी डफली अपना राग कार्यक्रम मतलब का मतलब है सभी लोग एक साथ जुटेंगे और जिन्हें जिस विधा का अनुभव होगा वह उसी में अपनी प्रस्तुति देंगे। मौके पर उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे हरिश्चंद्र झा के राग-रागनी, डॉ आर एन झा के मुरली, डॉ विशाल के माउथ ऑर्गन, कन्हैया के गीत, विधि-अंजू की जुगल गायकी, पवन के संगीत, डॉ रमण कुमार झा की गायकी और राजन की प्रस्तुति प्रस्तुति ने नाम के अनुरूप ही माहौल में चार चांद लगा दिए। मंच संचालन प्रेम गांधी ने किया।
This post has already been read 7445 times!