बंगाल में मॉब लिंचिंग की बलि चढ़ा एक और युवक

मॉब लिंचिंग।  पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग की एक और घटना सामने आई  है। इस बार पश्चिम बर्धमान जिले के  आसनसोल में चोर के संदेह में भीड़ ने  एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 
बुधवार सुबह आसनसोल के सालानपुर थाना इलाके के बेंजामारी इलाके में तीन संदिग्ध युवकों को स्थानीय लोगों ने घूमते हुए देखा। संदेह होने पर लोगों ने  उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।  इसके बाद लोगों ने चोर होने के संदेह में तीनों युवकों को पकड़ लिया। हालांकि उनमें से दो युवक भागने में सफल रहे लेकिन एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे सड़क पर फेंक कर लाठी और डंडों से जमकरपीटा।अत्यधिक मारपीट की वजह से युवक अचेत हो गया। घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने ही युवक को पीटना जारी रखा। बाद में पुलिस उस युवक को आसनसोल जिला अस्पताल में लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
बताते चलें कि आसनसोल में गत सात दिनों में सामूहिक पिटाई की कुल चार घटनाएं घट चुकी हैं। इस बारे में आसनसोल के पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पास घटना के बारे में जो जानकारी है, मोबाइल में जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उनके आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। इस प्रकार की घटना ना घटे इसके लिए माइकिंग करके इलाके में प्रचार किया जा रहा है। 
वहीं दूसरी तरफ दिनहाटा में भी मंगलवार रात बच्चा चोर होने के संदेह में एक मानसिक अवसादग्रस्त युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में मॉब लिंचिंग को लेकर प्रशासन सख्त है। सामूहिक पिटाई को रोकने के लिए विधानसभा में ममता सरकार ने बिल भी पारित किया है। लेकिन उसके बावजूद भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसलिए प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

This post has already been read 7208 times!

Sharing this

Related posts