मोदी सरकार का मुस्लिम लड़कियों को एक और बड़ा तोहफा

दिल्ली : केन्द्र की सत्ता में दोबारा आने के साथ ही नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए एक नारा दिया था “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास”। इसी को साबित करने के लिए सरकार बनने के 11 दिन बाद ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम लड़कियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। हालांकि ईद का तोहफा देते हुए पीएम मोदी 5 साल में 5 करोड़ अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति देने की बड़ी घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

11 जून को अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता की थी। बैठक में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशफाक सैफी भी मौजूद थे। इसी दौरान नकवी ने सरकार की इस बड़ी घोषणा से अवगत कराते हुए बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी अल्पसंख्यक लड़कियों की होगी।

वहीं अलग से लड़कियों को दी जाने वाली बेगम हजरत महल बालिका स्कालरशिप के तहत भी 10 लाख से ज्यादा छात्रवृत्ति दी जाएंगी। दूसरी ओर देशभर में ड्रॉपआउट लड़कियों को देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ब्रिज कोर्स कराकर उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाएगा।

This post has already been read 6404 times!

Sharing this

Related posts