कोलकाता। सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ कोलकाता के धर्मतल्ला में पिछले तीन दिन से धरने पर बैठी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहुंचे हैं। मंगलवार दोपहर दमदम हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे धर्मतल्ला में ममता बनर्जी के मंच पर जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को मेरा नैतिक समर्थन है। देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराने-धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके खिलाफ ममता दीदी ने जिस लड़ाई की शुरुआत की है, उसका समर्थन हमेशा रहेगा।
This post has already been read 8651 times!