सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी उन फिल्मों का जिक्र किया है जो सिनेमाघरों में 50 से 100 हफ्तों तक चली थीं। बिग बी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है,जिसमें वह काफी यंग नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बिग बी ने गॉगल्स भी लगाया हुआ है। इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए उन्होंने लिखा-”1970 का दशक .. और उस साल जब 50 और 100 हफ्तों में फिल्में रिलीज हुआ करती थीं.. और कुल 6-7 फिल्में ही एक साल में रिलीज होती थीं .. डॉन, कसमें वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध आदि और भी कई फिल्में 50 सप्ताह से ज्यादा तक चलीं .. अब ओटीटी लाखों सफलताओं का ग्राफ बनता जा रहा है…।’
अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन कहा जाता हैं।लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को भी कड़ी टक्कर देते हैं। अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें चेहरे, झुण्ड, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुडबाय, मेडे आदि शामिल हैं।
This post has already been read 4920 times!