अमिताभ और आयुष्मान की ‘गुलाबो-सिताबो’ अब 17 अप्रैल कोरिलीज होगी

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की फिर से नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। अब यह फिल्म 17 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। पहले फिल्म अगले साल 28 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अब नई डेट पर रिलीज होगी। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म रोनित लाहिड़ी और शैल कुमार द्वारा निर्मित है।’ शूजीत सरकार के बैनर राइजिंग सन फिल्म्स ने भी इसकी इसकी पुष्टि की है। राइजिंग सन फिल्म्स ने ट्विटर पर लिखा-‘अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत और शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ‘गुलाबो सिताबो’ अब 17 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी! आप से फिल्म में मिलते हैं!’ फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है। फिल्म की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलती रहने वाली खींचतान पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक खानदानी नवाब बने हैं, जिनकी हवेली में आयुष्मान किराएदार के रूप में रहने आते हैं। फिल्म की कहानी स्थानीय हास्य और गीतों से भरी है, जिसमें आम आदमी के दिन-प्रतिदिन के संघर्ष को दर्शाया गया है। अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अभिनेता इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘चेहरे’ अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी। शूजीत सरकार ने इससे पहले ‘विक्की डोनर’ में आयुष्मान खुराना और ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के अलावा शूजित सिरकार सरदार उधम सिंह बायोपिक पर काम कर रहे हैं। बायोपिक में विक्की कौशल उधम सिंह की मुख्य भूमिका में हैं। उधम सिंह बायोपिक अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

This post has already been read 6069 times!

Sharing this

Related posts