रांची । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह का रविवार को झारखंड के गुमला के सिसई और सिमडेगा में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गयी हैं। शाह की रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि शाह का कहीं अन्य जगह कार्यक्रम है, जिस कारण झारखंड में होने वाली दोनों जनसभाएं स्थगित कर दी गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को अमित शाह सिसई से भाजपा उम्मीदवार दिनेश उरांव और सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष में जनसभा करने वाले थे। इन दोनों सीटों पर दूसरे चरण में सात दिसम्बर को मतदान होना है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान होना है
इनमें बहरागोड़ा, चाईबासा, मांडर, सिसई, सिमडेगा, खूंटी, तोरपा, तमाड़, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, घाटशिला, पोटका, खरसांवा, जुगसलाई, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सरायकेला, जगन्नाथपुर, कोलेबिरा और मझगांव शामिल हैंं।
This post has already been read 6674 times!