कोलकाता । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्गा पूजा से पहले बंगाल का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा सितम्बर के अंतिम सप्ताह में बंगाल आएंगे, जबकि अमित शाह महालया के बाद कोलकाता पहुंचेंगे। अमित शाह यहां कुछ पूजा पंडालों का उद्घाटन कर सकते हैं। साथ ही ये दोनों नेता संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे।
इस बार दुर्गा पूजा आयोजन में भाजपा अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है। पश्चिम बंगाल में शुरू से ही दुर्गा पूजा आय़ोजनों पर राजनीतिक दलों का प्रभाव रहा है। अमूमन सत्तारूढ़ पार्टी अधिकांश आयोजनों के केंद्र में रहा करती है लेकिन इस बार भाजपा सत्तारूढ तृणमूल को पूजा में कड़ी टक्कर देने की जुगत में है।
भाजपा नेता देवजीत सरकार ने बताया कि पूजा से पहले भाजपा कोलकाता में बड़े पैमाने पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी, जिसमें 15 से 20 हजार कलाकार प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमश 75 व 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
This post has already been read 6615 times!