अमेजन, फ्लिपकार्ट ने त्योहारी बिक्री के पहले चरण में दर्ज की मजबूत वृद्धि

नई दिल्ली। शीर्ष ई-वाणिज्य कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि नये उपभोक्ताओं के दम पर त्योहारी बिक्री के पहले चरण में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि किफायती दाम, वीडियो के जरिये लोगों से जुड़ाव तथा हिंदी में सामग्रियां देने के कारण उसने पिछले साल के त्योहारी मौसम की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत से अधिक नये उपभोक्ता जोड़ा। अमेजन ने विकल्पों की उपलब्धता, सहुलियत तथा किफायती दाम को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। दोनों कंपनियों की त्योहारी बिक्री का पहला चरण 29 सितंबर को शुरू हुआ और शुक्रवार आधी रात को समाप्त हो रहा है। फ्लिपकार्ट के समूह सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘पिछले साल की त्योहारी बिक्री की तुलना में इस बार नये उपभोक्ताओं की संख्या करीब 50 प्रतिशत बढ़ी। विक्रेताओं में इस दौरान 40 प्रतिशत से अधिक टिअर दो शहरों के रहे। पिछले साल की तुलना में विक्रेताओं की संख्या में भी 50 प्रतिशत बिक्री हुई।’’ उन्होंने कहा कि फैशन, मोबाइल फोन, बड़े उपकरण, फर्निचर तथा ग्रॉसरी श्रेणियों में बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई। अमेजन ने नील्सन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि त्योहारी बिक्री के पहले चरण के पहले पांच दिनों में खरीदारी तथा उपभोक्ताओं के लेन-देन में उसकी सर्वाधिक हिस्सेदारी रही। अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि 99.40 प्रतिशत पिनकोड से उसे ऑर्डर मिले। पहले पांच दिनों में 65 हजार से अधिक विक्रेताओं को 500 से अधिक शहरों से ऑर्डर मिले।

This post has already been read 6305 times!

Sharing this

Related posts