ऐपल के आगे सब फेल अब तक बिक्री 1 करोड़ से ज्यादा

Technology: iPhone 12 सीरीज ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक बिकीं 1 करोड़ से ज्यादा । Apple iPhone 12 की बिक्री ने ऐपल के रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की है। इस सीरीज ने लॉन्च के सात महीने के भीतर ही 100 मिलियन से ज्यादा की बिक्री कर रिकॉर्ड बना दिया है।

काउंटर रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी ऐपल ने लॉन्च के सात महीनों के अंदर ही आईफोन 12 लाइनअप की बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ के पार कर लिया।

और पढ़ें : दुनिया भारत को एक भरोसेमंद और विश्वसनीय साझेदार के रूप में देखती है” : पीयूष गोयल

इसके अलावा, ब्रैंड ने पिछले आईफोन 11 सीरीज की तुलना में बिक्री का यह आंकड़ा दो महीने पहले ही हासिल कर लिया। गौर करने वाली बात है कि अमेरिका कंपनी का सबसे मुख्य मार्केट है। और दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच iPhone 12 Pro Max की कुल ग्लोबल सेल में से 40 फीसदी अमेरिका में हुई।

इसे भी देखें : ये कैसा DSP लाएं हैं पूरा बड़कागांव नर्क बन गया है, विरोधियों के साथ मिलकर अपनी दुकान चला रहा है

ऐपल ने इस दौरान अपने आईफोन्स के लिए औसत सेलिंग प्राइस में भी बढ़त देखी। आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,099 यूएस डॉलर रही।

This post has already been read 71585 times!

Sharing this

Related posts