भोपाल । मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़े पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में हुई गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराये गये सभी 31 आरोपितों की सजा का ऐलान कर दिया है। विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने मामले में मुख्य आरोपित प्रदीप त्यागी को दस साल और शेष 30 आरोपितों को सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई है। यह व्यापमं महाघोटाले से जुड़ा 14वां मामला था, जिसमें सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 31 आरोपितों को दोषी माना था।
इसमें 12 फर्जी परीक्षार्थी और 12 वास्तविक परीक्षार्थी तथा सात दलाल शामिल हैं।
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि व्यापमं द्वारा 15 सितम्बर 2013 को आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश एसबी साहू की अदालत ने बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान सभी 31 आरोपितों को दोषी ठहराते हुए उन्हें जेल भेजने का आरोप दिया था और उन्हें सजा सुनाने के लिए 25 नवम्बर की तारीख निर्धारित की थी। दोषी करार दिए गए सात दलाल, 12 वास्तविक परीक्षार्थी और 12 फर्जी परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने मुख्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दी थी। एसटीएफ ने इनके खिलाफ भादवि की धारा 420, 419, 120बी के तहत मामला दर्ज किया था।
विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने दलाल प्रदीप कुमार त्यागी निवासी मुरैना को मुख्य सूत्रधार मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई है, जबकि अन्य 30 आरोपितों को सात-सात के कारावास से दंडित किया है। विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि सजा का ऐलान होने के बाद सभी आरोपितों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
वहीं, विशेष न्यायालय द्वारा जिन दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है,
उनमें अनिल यादव निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), अजय सिकरवार निवासी मुरैना, धर्मेश सिंह निवासी आगरा (उत्तर प्रदेश), फूलकुंवर सिंह निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), देवेंद्र यादव निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश), अजीत चौधरी निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), भूपेंद्र सिंह निवासी मुरैना, सतीश शर्मा निवासी मुरैना, चंद्रपाल कश्यप निवासी फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश), राहुल पांडे निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश), आशी कुमार पांडे निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), कुलविजय वर्मा निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), मुकेश सिंह गुर्जर निवासी ग्वालियर, अरुण गुर्जर निवासी ग्वालियर, उदयभान सिंह निवासी ग्वालियर, दिनेश धाकड़ निवासी मुरैना, अतेंद्र सिंह निवासी भिंड, परवेंद्र सिंह निवासी मुरैना, सुदीप शर्मा निवासी भिंड, अजय प्रताप सिंह निवासी मुरैना, कलियान सिंह निवासी मुरैना, गुलवीर सिंह निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), राजवीर सिंह निवासी मुरैना और निवास जाटव निवासी मुरैना अभिषेक कटियार निवासी फर्ररुखाबाद (उत्तर प्रदेश), सुयश सक्सेना निवासी काशीराम नगर (उत्तर प्रदेश), प्रभाकर शर्मा निवासी मुरैना, नीरज मिश्रा निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),पंजाब सिंह जाटव निवासी मुरैना, शिवशंकर निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
This post has already been read 7546 times!