नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा ट्विटर के जरिए दिया। अलका ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी को गुड बाय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है। पिछले छह साल की यात्रा सीखने के लिहाज से काफी अच्छी रही। सभी को धन्यवाद।’ दूसरे ट्विट में लांबा ने ‘आप’ संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके एक प्रवक्ता ने कहा था कि अगर मैं ट्विटर पर भी इस्तीफा दूंगी तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा। इसलिए कृपया ‘आम आदमी पार्टी’ की प्राथमिक सदस्यता से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, जो वर्तमान में ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है।’
This post has already been read 7607 times!