अक्षय की मिशन मंगल 200 करोड़ के पार

मुंबई। बालीवुड के खतरों के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ की कमाई बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ को पार कर गई है। अक्षय और विदया बालन अभिनीत इस फिल्म में भारत के मंगलयान मिशन की स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म की इस सफलता पर अक्षय व विद्या बालन ने इसकी खुशी को फैन्स से भी शेयर किया है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।अक्षय कुमार ने 200 करोड़ की कमाई वाले एक ट्वीट को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘यह वाकई काफी क्रिएटिव है भूषण। हमारी फिल्म मिशन मंगल करते हुए लिखा, ‘यह वाकई शानदार क्रिएटिव है भूषण। हमारी फिल्म मिशन मंगल ठीक ऐसी ही पहेली की तरह है जिसमें हर हिस्सा परफेक्टली फिट होकर आपके प्यार और आपकी प्रशंसा के साथ मिलकर 200 करोड़ के माइलस्टोन तक पहुंच गई है।’दरअसल भूषण खिलाडी के ट्विटर हैंडल से एक पज़ल विडियो शेयर किया गया है, जिसमें सारे ब्लॉक जब सेट होते हैं तो अंत में फिल्म का कमाई की आकड़ा साफ नजर आता है। विद्या बालन ने भी फिल्म की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ऐसा लग रहा कि मैं नाचूं। मैं काफी खुश और शुक्रगुजार हूं। यह देखना वाकई आश्चर्यजनक है कि लोगों ने इस फिल्म को इतना सारा प्यार दिया। यह वाकई काफी खूबसूरत है। मुझे पर्सनली इस फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार मिला है, जिसकी वजह से मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।’ फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। ‘मिशन मंगल’ में अक्षय के साथ, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई।

This post has already been read 8248 times!

Sharing this

Related posts