मुम्बई। तमिल फिल्म कांचन के हिन्दी रीमेक के तौर पर बनाई जा रही अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज़ डेट तय हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, ये फ़िल्म अगले साल 5 जून 2020 को रिलीज होगी। मूल तमिल फिल्म बनाने वाले राघव लॉरेंस हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी पहली बार कियारा आडवाणी के साथ होगी। रिलीज की तारीख़ के साथ ही फ़िल्म का पहला पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार अकेले नजर आ रहे हैं। हॉरर कॉमेडी के नाम पर बन रही इस फ़िल्म में अभी मुख्य खलनायक का नाम घोषित नहीं हुआ है। अक्षय कुमार इन दिनों रोहित शेट्टी की फ़िल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं, उधर कियारा आडवाणी की नई फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने वाली है। अक्षय की इस फ़िल्म का।रीमेक पहले सलमान खान करने वाले।थे।
This post has already been read 6931 times!